सिद्धू मुसेवाला को दुनिया छोड समय हो गया लेकिन आज भी उनके फैंस और परिवार वाले उन्हें नहीं भूल पाए हैं। उनकी मां उन्हें याद करते रहती हैं, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने बेटे के साथ खड़ी हुई थी। तस्वीर बहुत प्यारी है लेकिन कुछ लोगों के यह रास नहीं आई और उन्होंने इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है इस पर आपत्ति जताते हुए सिद्धू की मां ने फिर से एक पोस्ट शेयर किया है।
पोस्ट में उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का गलत इस्तेमाल करके सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर से पगड़ी हटाई गई है।
पोस्ट में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि “बराबरी न कर सको तो बदनामी शुरू कर दो। जब मेरा बेटा यह सब सच्ची बातें स्टेज पर करता था। तो कुछ लोग उसका विरोध करते थे। पर मेरा बेटा सच बोलता था। मेरे बेटे की तस्वीर से पगड़ी हटा कर न सिर्फ पग की बल्कि पूरे पंजाबियत की बेअदबी की गई है।

सख्त एक्शन लेने की दी धमकी
उन्होंने आगे कहा ” AI की जो सुविधा मिली है उसे अच्छे काम में लगाओ, कुछ सीखो। मेरे जा चुके बेटे का मजाक उड़ा कर मेरा दिल मत दुखाओ। उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर किसी ने ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- भीषण सड़क हादसाः दो बाइक में आमने- सामने भिड़ंत से दो युवकों की मौके पर ही मौत, एक गंभीर
- नान घोटाले पर टुटेजा, शुक्ला और वर्मा के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया मामला, जांच को प्रभावित करने पर मारा छापा, बरामद किए आपत्तिजनक दस्तावेज…
- नरवाई की आग में तबाह हुए कई घर: मिनटों में जिंदगी भर की कमाई, सपने और आश्रय हुए खाक, एक भैंस भी झुलसी
- IPL 2025: ‘नाम बड़े दर्शन छोटे’, बुरी तरह फ्लॉप हुए यह 3 स्टार, बार-बार तोड़ रहे फैंस का दिल
- Aurangabad-Bihta Rail Project : बिहार के लोगों का सपना होने जा रहा साकार, रेलवे ने दी बड़ी सौगात…यात्रियों को मिलेगा फायदा