सिद्धू मुसेवाला को दुनिया छोड समय हो गया लेकिन आज भी उनके फैंस और परिवार वाले उन्हें नहीं भूल पाए हैं। उनकी मां उन्हें याद करते रहती हैं, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह अपने बेटे के साथ खड़ी हुई थी। तस्वीर बहुत प्यारी है लेकिन कुछ लोगों के यह रास नहीं आई और उन्होंने इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है इस पर आपत्ति जताते हुए सिद्धू की मां ने फिर से एक पोस्ट शेयर किया है।
पोस्ट में उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का गलत इस्तेमाल करके सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर से पगड़ी हटाई गई है।
पोस्ट में नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि “बराबरी न कर सको तो बदनामी शुरू कर दो। जब मेरा बेटा यह सब सच्ची बातें स्टेज पर करता था। तो कुछ लोग उसका विरोध करते थे। पर मेरा बेटा सच बोलता था। मेरे बेटे की तस्वीर से पगड़ी हटा कर न सिर्फ पग की बल्कि पूरे पंजाबियत की बेअदबी की गई है।

सख्त एक्शन लेने की दी धमकी
उन्होंने आगे कहा ” AI की जो सुविधा मिली है उसे अच्छे काम में लगाओ, कुछ सीखो। मेरे जा चुके बेटे का मजाक उड़ा कर मेरा दिल मत दुखाओ। उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर किसी ने ऐसा किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
- आतंक का अंत! वन विभाग ने आदमखोर खूंखार भेड़िए को मार गिराया, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
- Today’s Top News : बस्तर ओलंपिक के समापन में अमित शाह बोले – बस्तर को बनाएंगे देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, घर बैठे करा सकेंगे जमीनों का डायवर्सन, अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा तुहर टोकन ऐप, कोल कारोबारियों ने GST टीम को सरेंडर किए 27 करोड़ 61 लाख, कोरबा ट्रिपल मर्डर मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सीबीआई ने राबड़ी देवी की याचिका का किया विरोध, विशेष अदालत में ही सुनवाई की मांग
- जनहित में बड़ा फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में वर्ग मीटर दर समाप्त, अब हेक्टेयर दर पर होगा मूल्यांकन, स्टाम्प और रजिस्ट्री शुल्क में नागरिकों को मिलेगा सीधा लाभ
- जान बचाने पेड़ पर दुबककर बैठा था तेंदुआ, नीचे इंतजार करते रहे शिकारी सोन कुत्ते, फिर लगाई ऐसी छलांग कि…, Video



