चंडीगढ़ में स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी और इससे जुड़े 200 कॉलेजो में सेशन 2025 की एडमिशन प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होने वाली है। इसके लिए जानकारी अप्रैल माह में ही अपलोड की जाएगी। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत पी.यू ने सभी कॉलेजों से कहा है कि वो 12 अप्रैल तक अपने-अपने कोर्सों की जानकारी और डिटेल्स यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन पोर्टल्स पर जमा करवाएं।
पोर्टल में ऑनलाइन जानकारी मिलने के बाद मई महीने से एडमिशन की प्रक्रिया औपचारिक तौर पर शुरु होगी। पीयू प्रबंधन ने यह फैसला सीनेट की बैठके के बाद लिया है। इसमें कॉलेज के प्रिंसिपलों ने समय से एडमिशन प्रक्रिया शुरु करने के लिए कहा था। इस मांग को स्वीकार करके पिछले सत्र 2024 में भी एडमिशन प्रक्रिया 15 मई से शुरु की गई थी इससे कॉलेजों को बहुत फायदा हुआ था।

कुछ कोर्स में होंगे एंट्रेस एग्जाम
आपको बता दे कि बी.फार्मा, बॉटनी, जूलॉजी, एंथ्रोपोलॉजी, बायो फिजिक्स, मैथमेटिक्स, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटैक्नोलॉजी, फिजिक्स जैसे कोर्सों में दाखिला एंट्रेस टेस्ट के आधार पर ही मिलेगा। यूर्निवर्सिटी जल्द ही एंट्रेंस का शैड्यूल भी बताएगी।
- Govardhan Puja 2025 : अन्नकूट के दर्शन मात्र से व्यक्ति को सालभर नहीं होती अन्न-धन की कमी …
- बिहार चुनाव 2025: जेल में बंद राजद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर से किया नामांकन, लालू यादव और मीसा भारती का जताया आभार
- T20 World Cup 2026 Teams List: 20 में से 19 टीमों की जगह पक्की, एशिया से 7 देश ल रहे हिस्सा, पहली बार खेल रही ये ‘अनजान टीम’
- टीचर के ‘Jeans-T-Shirt’ पहनने पर मचा बवाल: जॉइंट डायरेक्टर ने दिखाया कार्यालय से बाहर का रास्ता, तो भड़क उठा शिक्षक संघ…
- माफिया अतीक अहमद के बेटे को बड़ा झटका: सेशन कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका