![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों के लिए फूंक चुकी चुनावी रणभेरी के बीच रायपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता का मूड जानने और चुनावी मुद्दों की पड़ताल करने स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम जुटी हुई है. इस कड़ी में स्वराज एक्सप्रेस पर संपादक छग मनोज सिंह बघेल के साथ ‘सत्ता का संग्राम’ का प्रसारण रायपुर के निगम गार्डन से सोमवार को रात 8 बजे किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में सार्थक टीएमटी के साथ लल्लूराम डॉट कॉम की सहयोगी संस्था स्वराज एक्सप्रेस, आरती ग्रुप, आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, जोफ स्पाइसेस, ट्रेवल पार्टनर व्यास ट्रेवल्स, हॉस्पिटल पार्टनर श्री बालाजी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल, फायर सल्यूशन पार्टनर सेफ प्रो इवेंट पार्टनर हैं.
live video –
https://www.facebook.com/lalluramnews/videos/2339747909592397/?notif_id=1554734273627434¬if_t=live_video_explicit