IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 13 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ होगा। यह मैच राजस्थान के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम (एसएमएस), जयपुर में खेला जाएगा, जो इस सीजन में टीम का पहला होम गेम होगा। इससे पहले राजस्थान ने पांच मैचों में से केवल दो में जीत दर्ज की है। हाल ही में 9 अप्रैल को उन्हें गुजरात टाइटंस के हाथों 58 रनों की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

गर्मी से बचाव के खास इंतज़ाम
राजस्थान में बढ़ते तापमान को देखते हुए जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। ओआरएस काउंटर, पेयजल वितरण केंद्र, और तत्काल चिकित्सा सहायता दल स्टेडियम के भीतर तैनात रहेंगे ताकि किसी भी गर्मी संबंधी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
रनों के साथ हरियाली की नई पहल
इस मैच की सबसे खास बात है एक पर्यावरणीय पहल, जिसके तहत मैच में बनने वाले हर रन के बदले एक पौधा लगाया जाएगा। राजस्थान युवा मामले और खेल विभाग के सचिव नीरज के. पवन ने बताया कि जयपुर में होने वाले कुल पांच IPL मैचों में जितने रन बनेंगे, उनके अनुसार पौधे लगाए जाएंगे। अनुमान है कि दोनों टीमें औसतन 400 रन प्रति मैच बनाती हैं, ऐसे में 1,500 से 2,000 पेड़ लगाए जाने की योजना है।
इस अभियान को ‘एक पेड़ मां के नाम’ से जोड़ा गया है, जिसमें हर मैच के बाद खिलाड़ी एक पौधा लगाएंगे। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की ओर से राहुल द्रविड़, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों ने भी स्टेडियम परिसर में पौधे लगाए हैं।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: कोटा में 29 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक होगी सेना भर्ती रैली
- मिलावट पर जीरो टॉलरेंस : त्योहार के चलते बढ़ी मिठाइयों की डिमांड, मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान तेज, 900 किलो मावा बरामद
- Today’s Top News : निगम-मंडल-आयोग के अध्यक्षों को मिला मंत्री का दर्जा, CM साय के सामने कल 140 से अधिक नक्सली करेंगे सरेंडर, CG Vyapam ने जारी किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, मेकाहारा में दुर्लभ प्रेग्नेंसी का सफल ऑपरेशन, दीपावली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- नशे के खिलाफ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1 क्विंटल से अधिक गांजे के साथ 2 अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार
- AUS-W vs BAN-W: ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 10 विकेट दी शिकस्त, सेमीफाइनल में बनाई जगह, टीम इंडिया की बढ़ीं मुश्किलें