Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में गुरुवार को 35वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान एक बेहद दुखद हादसा हो गया। कार्यक्रम में उड़ाए जा रहे एयर बैलून के साथ एक कर्मचारी हवा में लटक गया। अचानक बैलून की रस्सी टूटने से वह ऊंचाई से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
उत्सव का अंतिम दिन बना मातम
बारां की स्थापना के 35 साल पूरे होने पर तीन दिवसीय ‘बारां महोत्सव’ का आयोजन किया गया था। गुरुवार को इस महोत्सव का तीसरा और अंतिम दिन था, जब यह हादसा हुआ। तुरंत घायल कर्मचारी को स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
शोभायात्रा ने किया था जिले की विरासत का उत्सव
एक दिन पहले, बुधवार को, महोत्सव के तहत भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। शहर के ऐतिहासिक प्यारेरामजी मंदिर से शुरू हुई इस यात्रा ने बारां की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता की झलक पेश की थी। पारंपरिक वेशभूषा, लोक कलाओं और विविध झांकियों से सजी इस यात्रा में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। मंदिर में विशेष पूजा और तोप दागकर यात्रा की परंपरागत शुरुआत की गई थी।
पढ़ें ये खबरें
- मंत्री कृष्णनंदन पासवान का तेजस्वी और राहुल पर बड़ा हमला, कहा- एक अपरिपक्व व्यक्ति दूसरे अपरिपक्व व्यक्ति से गठबंधन कर….
- BR Gavai: बीआर गवई होंगे देश के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधिश, बुल्डोजर एक्शन पर उठा चुके हैं सवाल, जानें इनके महत्वपूर्ण निर्णय
- नितिन गडकरी कल करेंगे ओडिशा का दौरा, 3,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला
- ‘हम किसी से नहीं डरेंगे…’,नेशनल हेराल्ड केस पर हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- गांधी परिवार को झूठे मुकदमों में उलझाया जा रहा
- दिल्ली में श्रमिकों के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता सरकार ने बढ़ाई श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी, जानें कब से होगी लागू