Patna News: राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में आज गुरुवार (10 अप्रैल) को तेज बारिश के साथ आंधी ने जमकर तबाही मचाही. आंधी की वजह से पटना एयरपोर्ट के पास भी बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर बिजली की तार भी टूट गए.

एयरपोर्ट के पास लगा लोहे का होर्डिंग गिरा

जानकारी के अनुसार पटना एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार गेट के पास सड़क किनारे लगा लोहे का होर्डिंग बोर्ड तेज आंधी में भरभरा कर गिर गया. उस समय बोर्ड के पास से कुछ लोग गुजर रहे थे, जो इस होर्डिंग बोर्ड की चपेट में आ गए. होर्डिंग के गिरने से कुछ देर के लिए रास्ता भी अवरुद्ध हो गया. बाद में होर्डिंग बोर्ड को सड़क किनारे किया गया और ट्रैफिक सामान्य किया गया.

पीएम मोदी करेंगे नए टर्मिनल का उद्घाटन

गौरतलब है कि पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का 24 अप्रैल को उद्घाटन होना है. टर्मिनल का उद्घाटन करने पीएम मोदी खुद बिहार पहुंचेंगे, जिसके लिए टर्मिनल के काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. हालांकी आज आई तेज आंधी के कारण एयरपोर्ट काफी अस्त व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें- वाह SP साहब मौज कर दी…बीच सड़क पर खड़ी थी जज की कार, भेज दिया चालान का नोटिस, अब भरना होगा जुर्माना