MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 10 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

नितिन गडकरी ने दी 5,800 करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी. उन्होंने धार जिले के बदनावर में 5,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि मैं 2 सालों में ही मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका के मार्गों की तरह बना दूंगा. इसके अलावा पीथमपुर में 1200 करोड़ की लागत से मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा. पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में चार की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार एक कार पुल से नीचे जा गिरी, जिसमें मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू की। पढ़ें पूरी खबर

पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट

राजधानी भोपाल में 100 साल के एक पूर्व डीजीपी के साथ मारपीट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मारपीट का शिकार पूर्व डीजीपी एचएम जोशी शहर के पॉश अरेरा कॉलोनी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि केयरटेकर ने पैसों के लिए उनका गला दबोचा और धमकाया। केयरटेकर का नाम रफीक है, जो निजी एजेंसी के माध्यम से काम पर रखा गया था, वो डरा धमकाकर पैसे ऐंठना चाहता था। पढ़ें पूरी खबर

महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बेहद ही दुर्लभ और अनोखा मामला सामने आया है। जिसने डॉक्टर तक को चौंका दिया। दरअसल एक गर्भवती महिला ने एक, दो या तीन नहीं बल्कि एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है। इनमें दो बेटियां और दो बेटे शामिल हैं। फिलहाल सभी बच्चों को ICU में रखा गया है। पढ़ें पूरी खबर

बर्खास्त बिशप के खिलाफ EOW ने एक और मामला किया दर्ज

जमीन अधिग्रहण के बदले मिले मुआवजे की राशि के गबन मामले में बर्खास्त बिशप पी सी सिंह के खिलाफ EOW ने एक और मामला दर्ज किया है। कटनी स्थित एनडीटीए संस्था की बार्सेलय स्कूल की जमीन को रेलवे ने अधिग्रहित किया था। स्कूल की जमीन अधिग्रहण के बदले ढाई करोड़ का मुआवजा मिला था। मुआवजे की राशि को बर्खास्त बिशप पी सी सिंह ने फर्जीवाड़ा कर अपने खातों के ट्रांसफर करवाया था। नागपुर के एनडीटीए संस्था के चेयरमैन पॉल दुपारे के खिलाफ भी EOW ने मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

वक्फ बिल के खिलाफ हल्लाबोल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धरना प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में समाज के लोग सेंट्रल लाइब्रेरी पर जुटे। काले कपड़े पहनकर वक्फ बिल में किए गए बदलाव को वापस लेने की मांग की। पढ़ें पूरी खबर

MP में होगा कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दो दिनी राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ। वहीं राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी की जा रही है। यह अधिवेशन संभवतः मई में  मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा। इसमें 2028 और 29 के चुनावों की रणनीति तय होगी। वहीं नगरीय निकाय-पंचायत चुनावों की तैयारी अधिवेशन से शुरू हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

हेमंत कटारे ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले सियासत गरमा गई है। उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने भूपेंद्र सिंह और सौरभ शर्मा के मामले पर प्रधानमंत्री को पत्र लिख उनसे मिलने का समय मांगा है। कटारे ने अपने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा कि मंत्री रहते हुए भूपेंद्र सिंह ने नियम विरोध नियुक्तियां, भ्रष्टाचार और दलित परिवार पर अत्याचार और सरकारी भूमि पर कब्जा किया। पढ़ें पूरी खबर

दारू पीकर काम कर रहे कर्मचारी

जिला अस्पताल शराबखोरी का अड्डा बन गया है. अस्पताल के अंदर आराम से बैठकर शराबपार्टी की जा रही है और नशे में काम किया जा रहा है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक कंप्यूटर ऑपरेटर शराब के नशे में काम करते पाया गया. मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में है. पढ़ें पूरी खबर

राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में MP की बेटी का चयन

मध्यप्रदेश के मंडला की रहने वाली शुचि उपाध्याय अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम में खेलेंगी। बीसीसीआई ने श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए उनका चयन किया है। सलेक्ट होने के बाद शुचि पहली बार मंडला पहुंची। जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H