Bihar Weather: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अचानक मौसम ने करवट ले ली है. इसी क्रम में गुरुवार को मौसम का जानलेवा रूप देखने को मिला. पूरे बिहार में तेज आंधी के साथ भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. हवा की रफ्तार भी 40 से 50 किमी प्रति घंटे रही. वहीं, आज भी मौसम का यही मिजाज बना हुआ है. आज पूरे बिहार में मूसलाधार बारिश, तेज हवा, बादल गरजने और ठनका गिरने की प्रबल संभावना है. आपको बता दें कि गुरुवार को भीषण आंधी-पानी और वज्रपात से राज्य के विभिन्न जिलों में 25 लोगों की मौत की खबर मिली है.

मौसम का हाल


पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक के अनुसार मौसमी घटकों और प्रदेश में पूर्वी हवा का प्रवाह सक्रिय होने से राज्य की आद्रता में वृद्धि हो रही है. इस वजह से वज्रपात और बारिश की स्थिति आगे भी जारी रहने का पूर्वानुमान है. 12 अप्रैल तक बिहार के उत्तर-पूर्व भाग में भारी बारिश की प्रबल संभावना है. इस अवधि के दौरान उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के बक्सर एवं कैमूर जिले के कुछ स्थानों में बादल गरजने, वज्रपात और सतही हवा की गति झोकों के साथ 50-60 किमी प्रति घंटे रहने की भी संभावना है. इसके अलावा राज्य के शेष जिलों में बादल गरजने, वज्रपात और तेज हवा 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है.

ठनका से गई जान 

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीषण आंधी-पानी से नालंदा में 18, वज्रपात से सीवान में 02, कटिहार में 01, दरभंगा में 01, बेगूसराय में 01, भागलपुर में 01 तथा जहानाबाद में 01 व्यक्ति की मौत हो गई है. सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुदान देने का निर्देश सीएम नीतीश कुमार ने दिया है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: नीतीश कुमार को उपप्रधानमंत्री बनाए जाने की चर्चा से बिहार की राजनीति में हलचल, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बयान ने बढ़ाई सियासी गर्मी