कुंदन कुमार/पटना: नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा ने कहा कि कचरा प्रबंधन को लेकर विभाग द्वारा राज्य में ठोस अपशिष्ट के समुचित प्रसंस्करण एवं निपटारे के लिए पटना एवं उसके आसपास 11 शहरी निकायों के लिए कचरा प्रबंधन संयंत्र का निर्माण किया जाएगा, जिसमें कुल अनुमानित लागत 514.59 करोड़ होगा.
‘पीपीपी मोड में बनाया जाएगा’
वहीं, उन्होंने कहा कि ठोस अपशिष्ट से 15 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. बिहार में सबसे पहले राजधानी के रामचक बैरिया में कचरा निष्पादन के लिए संयंत्र लगाए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड में बनाया जाएगा.
‘बिजली का उत्पादन होना शुरू हो जाएगा’
नगर विकास मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस राशि में 30% हिस्सा केंद्र सरकार देगी बाकी पीपीपी मोड में चयनित एजेंसी निवेश करेगी, जल्द टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. कुल मिलाकर देखें तो पहली बार पीपीपी मोड पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी बिहार सरकार को मिल गई है और बहुत जल्द ही पटना में अब कचरा से बिजली का उत्पादन होना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में मौसम ने ली करवट, आज भी भारी बारिश की संभावना
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें