दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। सीवर लाइन की सफाई के दौरान करेंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई। मामले में प्रशासन, ठेकेदार और प्रबंधक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मामले में जिला प्रशासन और श्रम विभाग ने जांच के लिए आदेश दिए हैं।

11 अप्रैल महाकाल आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

दरअसल घटना नरसिंहपुर के शुभनगर की है, जहां सीवर लाइन की सफाई के दौरान करेंट लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई है। सीवर लाइन में करेंट कैसे और कहां से आया यह पता नहीं। मृतकों की पहचान जितेंद्र यादव उम्र 50 साल और दीपक पटेल उम्र 24 के रूप में हुई है। बताया जाता है कि हादसे के बाद ठेकेदार और प्रोजेक्ट प्रबंधक मोबाइल बंद कर मौके से फरार हो गए। यह भी बताया जा रहा है कि ठेकेदार द्वारा काम के दौरान सुरक्षा उपकरण नहीं दिया गया था। मामले में ठेकेदार की गंभीर लापरवाही सामने आई है। हादसे के बाद जिला प्रशासन और श्रम विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं।

MP Morning News: आनंदपुर धाम आएंगे PM मोदी, गुरु महाराज मंदिर में दर्शन कर लंगर में होंगे शामिल, 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H