Bihar News: दरभंगा जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र के ढंगा मध्य विद्यालय के बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षक राकेश कुमार को अपहरण कर आरोपितों ने एक लड़की के साथ जबरन शादी करा दी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में जमालपुर और तिलकेश्वर थाना की पुलिस ने अपहृत शिक्षक राकेश कुमार को सकुशल बरामद कर लिया.

विद्यालय नहीं पहुंचे

दरअसल, राकेश तिलकेश्वर थाना के सुघराइन पंचायत के जिरौना गांव के निवासी हैं. प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि अन्य दिनों की तरह मंगलवार की सुबह साढ़े 6 बजे शिक्षक राकेश अपने किराए के आवास चतरा गांव से विद्यालय जाने के लिए निकले, लेकिन विद्यालय नहीं पहुंचे. इसके बाद उसके मोबाइल पर फोन कर बात करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं लगा.

शिक्षक का हो गया अपहरण

इसके बाद शिक्षक राकेश के बहनोई अशोक कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की, तब जाकर जानकारी मिली कि स्कूल जाने के दौरान शिक्षक का अपहरण हो गया है. उन्हें यह जानकारी कुशेश्वरस्थान के उसड़ी निवासी नरेश कुमार यादव ने दी थी. इसके बाद एसडीपीओ को घटना की जानकारी दी गई. जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के साथ अपहृत के बहनोर्ई तिलकेश्वर थाना पहुंचे. 

अपहृत को किया गया बरामद

जहां एक शख्स को बुलाया गया. पूछताछ में स्वीकार किया कि उनकी भतीजी के साथ शादी कराने के लिए शिक्षक का अपहरण किया गया है, लेकिन सख्ती बरतने के बाद भी कोई अता-पता नहीं बताया. इसके बाद घेराबंदी कर छापेमारी की गई. इसके बाद अपहृत को बरामद कर लिया गया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: सरकारी स्कूल के शिक्षकों की सैलरी को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन आ सकता है बकाया वेतन