शब्बीर अहमद, भोपाल। गुजरात में राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बताया कि आइडियाज ऑफ एमपी के तहत संगठन का गठन होगा।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि पार्टी का प्रांतीय अधिवेशन जबलपुर में होगा। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। पीसीसी चीफ ने कहा कि आइडियाज ऑफ एमपी के तहत संगठन का गठन किया जाएगा। ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी, मोहल्ला समितियों का एक साथ गठन होगा।

ये भी पढ़ें: मोदी को हराना है तो आरएसएस से लड़ना होगाः कांग्रेस राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले जीतू पटवारी, डरो मत, BJP बोलीं- RSS को आपके अब्बा चाचा नेहरू भी नहीं हरा पाए

जीतू पटवारी ने बताया कि 60 दिन के अंदर सभी कमेटियों का गठन होगा। अब प्रदेश अध्यक्ष की तरह जिला अध्यक्ष पावरफुल होंगे। जैसे जिले में मंत्री और प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष होता है वैसे ही जिला अध्यक्ष ताकतवर होंगे। आपको बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के दो दिवसी राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ।

ये भी पढ़ें: ‘Waqf की जमीन पर कांग्रेस नेताओं का कब्जा’, एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने गिनाए नाम, कहा- राष्ट्रीय से मंडल स्तर तक के नेता अपनी जेब भरने का कर रहे काम

वहीं राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद अब प्रांतीय अधिवेशन की तैयारी की जा रही है। यह अधिवेशन संभवतः मई में मध्य प्रदेश के जबलपुर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें 2028 और 29 के चुनावों की रणनीति तय होगी। वहीं नगरीय निकाय-पंचायत चुनावों की तैयारी अधिवेशन से शुरू हो जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H