शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के गद्दार वाले पोस्टर पर सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि दिग्विजय, मुस्लिम समाज के मौलाना बनने का प्रयास कर रहे हैं। पोस्टर किसी और ने नहीं बल्कि खुद उन्होंने ही लगवाएं है। वहीं कांग्रेस ने पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की बात कही है।
बीजेपी को पोस्टर लगाने की जरूरत नहीं- विधायक रामेश्वर शर्मा
भोपाल से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पोस्टर किसी और ने नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह ने खुद लगवाएं हैं। क्यों कि सदन में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और किसी बड़े नेता ने वक्फ के विरोध में भाषण नहीं दिया था। ऐसे में कहीं कांग्रेस का परंपरागत मुस्लिम वोट ना खिसक जाए, इसलिए राष्ट्रीय अधिवेशन में तय किया गया होगा कि दिग्विजय के पोस्टर लगाए जाएं, ताकि मुस्लिम धर्म के लोगों के नेता बने रहे। रामेश्वर ने कहा कि बीजेपी को उनके इस तरह के पोस्टर लगाने की कोई जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें: MP में ‘दिग्विजय सिंह गद्दार’ के लगे पोस्टर, मचा हड़कंप, जानिए किस वजह से हो रहा विरोध
ऊर्जा मंत्री बोले- दिग्विजय सिर्फ बोलने के लिए याद किये जाते हैं
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मैं सकारात्मक राजनीति करता हूं। आदरणीय दिग्विजय सिंह जी क्या बोलते हैं वह सिर्फ बोलने के कारण ही याद किए जाते हैं। जब चेहरा उजागर हो जाएगा तो जनता अपने आप ही चिल्लाने लगेगी। वक्फ बिल पूरी तरह से सही है और गरीबों के लिए है, समाज के उन पीड़ितों के लिए है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इसके लिए आभार व्यक्त करता हूं कि वह यह बिल लेकर आए।
PCC चीफ ने जिला अध्यक्ष से भी की केस दर्ज करवाने की मांग
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान एक सांसद को सदन में अपनी बात रखने का अधिकार देता है। यदि वह अपने अधिकार का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ इस तरह की शब्दावली का प्रयोग किया जाता है। पटवारी ने बताया कि मैंने सभी जिलाध्यक्ष को भी कहा है कि जिस जिले में पोस्टर लगे वह थाने में जाकर ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराएं।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में होगा कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन: PCC चीफ बोले- अब प्रदेश अध्यक्ष की तरह पावरफुल होंगे जिला अध्यक्ष, आइडियाज ऑफ एमपी के तहत होगा संगठन का गठन
दरअसल, रतलाम में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। जिसमें उन्हें गद्दार बताया गया है। चौक-चौराहों पर लगाए गए पोस्टरों में लिखा है- वक्फ बिल का विरोध करने वाले दिग्विजय सिंह वतन के, धर्म के, पूर्वजों के गद्दार। हालांकि पुलिस ने इन पोस्टरों के निकाल दिया है।
दिग्विजय ने किया था वक्फ बिल का विरोध
आपको बता दें कि ‘वक्फ बिल संशोधन’ को लेकर भोपाल समेत कई शहरों में विरोध हो रहा है। दिग्विजय सिंह ने वक्फ बिल का विरोध जताते हुए कहा था कि अल्पसंख्यकों को संविधान में मिले अधिकार को छीनने का कुटिल प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने मौजूदा केंद्र सरकार पर हिंदू और मुसलमान करने के अलावा कोई काम नहीं करने के आरोप लगाए थे।
पूर्व CM ने बताया था अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनने का प्रयास
पूर्व सीएम दिग्विजय ने ग्वालियर में कहा था कि ‘वक्फ संशोधन बिल जो लाया जा रहा है हम उसके खिलाफ है क्योंकि भारतीय संविधान का बुनियादी प्रावधान है जिसमें अल्पसंख्यकों को संरक्षण का अधिकार दिया गया है। उनके अधिकारों को छीनने का कुटिल प्रयास हो रहा है। यह सरकार पिछले 11 साल से केवल हिंदू और मुसलमान कर रही है।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें