लखनऊ. मशहूर बाजपेयी कचौड़ी भंडार पर शुक्रवार को GST विभाग ने अचानक छापा मारा. हजरतगंज स्थित इस फेमस दुकान पर जांच टीम ने पहुंचकर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने दुकान को सील करते हुए वहां मौजूद मशीनें जब्त कर लीं और रोजाना के ट्रांजैक्शन की बारीकी से जांच शुरू कर दी है. लखनऊ की सबसे चर्चित और भीड़भाड़ वाली दुकानों में शामिल बाजपेयी कचौड़ी भंडार पर हुई इस कार्रवाई से इलाके में हलचल मच गई है. हजरतगंज में जांच का सिलसिला लगातार जारी है.

जानकारी के मुताबिक दुकान पर जितने की बिक्री हुई, उसका पूरा GST भुगतान नहीं किया गया है. इसी सिलसिले में शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे GST टीम ने अचानक पहुंचकर दुकान मालिक से पूछताछ की और बयान दर्ज किया.
इसे भी पढ़ें : नहाती हुई महिला का चोरी-छिपे वीडियो बना रहा था शख्स, लोगों ने दबोचा, दर्शन के लिए अयोध्या आई थी महिला
पांच साल का हिसाब खंगाल रही टीम
दरअसल, बाजपेयी कचौड़ी भंडार पहुंचे स्टेट GST के अधिकारियों ने जब जायजा लेना शुरू किया तो उन्हें असल लेनदेन में कुछ खामियां दिखीं. इसके बाद उन्होंने रजिस्टर और बिल मांगे तो इसमें गड़बड़ी दिखी. इसके बाद अधिकारियों ने दुकान के कुछ हिस्से को सील कर दिया. बाजपेयी कचौड़ी भंडार के पिछले पांच साल के कारोबार की जांच की जा रही है. इसमें अधिकारियों को इनकम टैक्स और GST विभाग को दी गई रिपोर्ट्स में गंभीर असमानताएं मिली है. लेनदेन ज्यादा हुआ था, इसके मुकाबले टैक्स भुगतान कम दिखाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें