Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले (26/11 Mumbai Terror Attacks) के आरोपियों में से एक तहव्वुर राणा को भारत लाने और NIA की रिमांड पर भेजे जाने के बाद अब उसके प्रत्यर्पण को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में क्रेडिट वॉर (Credit war between BJP and Congress)भी शुरू हो गया है। एक तरफ कांग्रेस दावा कर रही है कि यूपीए सरकार को प्रयासों के चलते तहव्वुर राणा आज भारत लाया जा सका है। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इसके जवाब में कहा कि कांग्रेस ने आतंकियों को सजा देने के लिए कुछ नहीं किया।

‘टुकड़े-टुकड़े करके फेंक दूंगी…’, ट्रेन के AC कोच में सफर कर रही थी बुर्के वाली महिला, TTE ने टिकट मांगा तो गाली-गलौज करते हुए देने लगी धमकी, देखें वीडियो

कांग्रेस के अनुसार तहव्वुर राणा को भारत लाना यूपीए सरकार की कूटनीति का नतीजा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 2014 के बाद से केंद्र सरकार की ओर से जांच को आगे नहीं बढ़ाया गया।

‘लता मंगेशकर का परिवार लुटेरों का गिरोह…’, कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने आखिर क्यों कहा ऐसा? जानें क्या है पूरा मामला

तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर यूपीए सरकार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री रहे पी चिदंबरम ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि तहव्वुर राणा को भारत लाना यूपीए सरकार की कूटनीति का नतीजा है, जबकि मोदी सरकार इसका श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। वहीं यूपीए सरकार के दौरान मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने भी इस बारे में जानकारी देते हुये कहा कि मैं सरकार को मुबारकबाद देता हूं कि आज तहव्वुर राणा को हिंदुस्तान लाया गया।

पीरियड्स आने पर दलित छात्रा को क्लास से बाहर निकाला: 5 दिन क्‍लासरूम के बाहर सीढ़ियों पर बैठकर दी परीक्षा, वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल सस्पेंड

कपिल सिब्बल ने कहा, “यूपीए सरकार के दौरान ही NIA का गठन हुआ था. उस समय चिदंबरम होम मिनिस्टर थे। हेडली और तहव्वुर राणा के खिलाफ एक केस रजिस्टर हुआ था। तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी शिकागो में हुई। कुछ आरोपों में उसको रिहा कर दिया गया था। ये पहले पाकिस्तान आर्मी में था फिर कनाडा की नागरिकता ले ली थी।

कांग्रेस का पंजाब-हरियाणा में Big Action: आलोक शर्मा को AICC के सैक्रेटरी पद से हटाया, अजय यादव से भी छिनी जिम्मेदारी

‘बीजेपी ने एक फीसदी भी योगदान नहीं दिया’

इस क्रेडिट वॉर पर कांग्रेस नेता उदित राज का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि 2011 में जो इस मामले में डोजियर दिया गया था, वो मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान दिया गया था। इसमें मुख्य आरोपी हेडली था। उदित राज ने कहा, “हेडली को तो ये सरकार लेकर नहीं आयी। राणा को लाने में 11 साल लग गए। दाऊद को लेकर आने वाले थे उसका क्या हुआ? ये सब नौटंकीबाज हैं। ये लोग कुछ नहीं करते हैं, जो भी कुछ किया बैकग्राउंड बनाया वह कांग्रेस पार्टी की ओर से बनाया गया है। उदित राज ने बीजपी पर निशाना साधते हुए कहा कि तहव्वुर राणा को लाने में मोदी सरकार का एक फीसदी भी योगदान नहीं है।

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m