चंडीगढ़. पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्य बल ने पाकिस्तान में रहने वाले मादक पदार्थ तस्कर से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से 18 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एक सुव्यवस्थित अभियान के तहत, पंजाब पुलिस के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल ने अमृतसर के हीरा सिंह उर्फ हीरा को गिरफ्तार करके 18.227 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।”डीजीपी ने कहा कि जांच में पता चला है कि हीरा सिंह और उसका सहयोगी कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा पाकिस्तान में रहने वाले तस्कर बिल्ला से जुड़े थे।

उन्होंने कहा, “वे सीमा पार से हेरोइन की तस्करी में शामिल थे और तस्कर के निर्देशों के अनुसार इसकी आपूर्ति कर रहे थे।”यादव ने कहा कि “कुलविंदर सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है” और “पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए” विस्तृत जांच जारी है।उन्होंने कहा, “पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ लड़ाई में निरंतर आगे बढ़ रही है, ताकि राज्य का सुरक्षित और नशा मुक्त भविष्य सुनिश्चित हो सके।”
- दमोह में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी का मामला: कलेक्टर से की गई शिकायत, हो सकता है बड़ा खुलासा
- ‘आज से तुम मेरी बीवी हो’, युवती को घर बुलाकर भरी मांग, फिर कई बार बनाए शारीरिक संबंध, उसके बाद युवक ने…
- नाबालिग का अपहरण के बाद रेप: बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ, फिर बनाया हवस का शिकार
- RR vs LSG IPL 2025 : LSG ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 2 रन से हराया, आवेश खान ने झटके 3 विकेट, वैभव ने अपने डेब्यू मैच में बटोरी सुर्खियां
- जिसने उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उसका ही नहीं हुआ बेटा: मौत के बाद नहीं किया पिता का अंतिम संस्कार, वजह जान रह जाएंगे हैरान