विक्रम मिश्र, लखनऊ. कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी विशाख ने निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए चल रही प्रवेश प्रक्रिया की समीक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक ली. जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया करीब 18000 बच्चों को 4 लाटरी के माध्यम से विद्यालयों का आवंटन किया गया है. जिसमें से लगभग 8000 बच्चों के प्रवेश करा दिए गए है. साथ ही बताया को 75 ऐसे विद्यालयों को चिन्हित किया गया है जिनके द्वारा RTE के तहत प्रवेश देने में शिथिलता बरती जा रही है.

जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी की ओर से निर्देशित किया गया कि सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट टीम बनाते हुए खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से ऐसे सभी विद्यालयों का में बच्चों के प्रवेश की मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें. प्रवेश के लिए आवंटित सभी बच्चों के शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित कराये जाने के लिए सभी नगर मजिस्ट्रेट के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों को लगाकर टीम गठित की गई है. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उक्त टीम में लगे हुए सभी अधिकारी विद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों के प्रवेश पूर्ण कराए.

इसे भी पढ़ें : UPPCL में निदेशक पद पर निजी घरानों के कार्मिकों की नियुक्ति का आरोप, ऑफिसर एसोसिएशन ने उठाए सवाल

सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों की सूची लेकर जहां प्रवेश में समस्या आ रही है उनकी मॉनिटरिंग अपर नगर मजिस्ट्रेट के साथ करते हुए प्रवेश दिलाना सुनिश्चित कराएंगे. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अपर नगर मजिस्ट्रेट की ओर से किए गए कार्यों का रिव्यू अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति की ओर से किया जाएगा.