Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. राजधानी के सेरीखेड़ी स्थित अन्ना पंजाबी ढाबा (Anna punjabi serikhedi) में देर रात मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है. ढाबा में मैनेजर के रूप में कार्यरत युवक ने आरोप लगाया है कि खाना देर से मिलने पर कार सवार कुछ युवकों ने पहले गाली-गलौच की और फिर मारपीट कर फरार हो गए.


घटना 10 अप्रैल की रात लगभग 12:15 बजे की है. पीड़ित मैनेजर के अनुसार, कार क्रमांक CG-04-PG-2625 में सवार 3-4 युवक ढाबे में आए और खाना ऑर्डर किया. करीब 15 मिनट बाद, यानी रात 12:30 बजे, उनमें से एक युवक अंदर आया और ऑर्डर देर से मिलने की बात पर विवाद करने लगा. मैनेजर ने स्थिति को समझाते हुए कहा कि खाना तैयार हो रहा है, अभी सर्व कर देंगे.
लेकिन इसी दौरान युवकों ने उसे बाहर पार्किंग में बुलाया और वहां मौजूद सभी ने मिलकर मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी.
इस हमले में पीड़ित को सिर और बाएं हाथ की भुजा में चोट आई है. घटना के बाद सभी आरोपी युवक कार में बैठकर मौके से फरार हो गए. अब पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
Raipur Crime News: ‘हम बजरंग दल से हैं’ कहकर ढाबा संचालक से मारपीट… गलती इतनी कि मांगा था पानी का पैसा
Raipur Crime News: रायपुर. राजधानी रायपुर के टाटीबंध क्षेत्र में स्थित साईं ढाबा में देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. ढाबा संचालक ने आरोप लगाया है कि खुद को “बजरंग दल का सदस्य” बताने वाले कुछ युवकों ने सिगरेट और पानी की बोतल के पैसे मांगने पर उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
घटना 11 अप्रैल की रात करीब 12:30 बजे की है. पीड़ित युवक, जो अपने पिता के साथ साईं ढाबा संचालित करता है, ने बताया कि ढाबा बंद करने के बाद वे खाना खाने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक कार में सवार 4-5 युवक वहां पहुंचे और सिगरेट व पानी की बोतल मांगी. पीड़ित ने सामान देने के बाद उनसे पैसे मांगे, तो युवक बोले – “हम बजरंग दल से हैं, पैसे नहीं देंगे!”
इसके बाद युवक ढाबा संचालक को बाहर खींचकर ले गए और गाली-गलौच करते हुए उसे बुरी तरह पीटने लगे. पीड़ित के अनुसार, बाएं कान, पीठ और पेट में गंभीर चोटें आई हैं.
मारपीट के दौरान युवक आपस में हर्षदीप राजपूत, आकाश जांगड़े, और राधे यदू नाम से एक-दूसरे को पुकार रहे थे, जिससे पीड़ित को कुछ आरोपियों की पहचान हो सकी. अन्य हमलावरों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.