हर्षित तिवारी, खातेगांव (देवास)। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने महिलाओं का गुस्सा फूट गया। महिलाएं उन्हें आवेदन देने के लिए जतन करती रही। उनकी मांग थी कि अवैध शराब पर प्रतिबंध लगे। महिलाओं ने कहा कि लाडली बहना योजना का पैसा तो मिलता है, लेकिन पति परेशान करते है और शराब के लिए पैसे ले लेते है।

देवास में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को किया पट्टा वितरण

दरअसल, शुक्रवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश के देवास जिले के कन्नौद पहुंचे थे। जहां उन्होंने सबसे पहले कन्या पूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पट्टा वितरण किया। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का जिक्र करते हुए आमजन तक पहुंचाया।

ये भी पढ़ें: PM Modi के प्लेन को नहीं मिला क्लीयरेंस: ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर 1 घंटे से विमान में बैठे हैं प्रधानमंत्री, ये है वजह

महिलाओं का फूटा गुस्सा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का निर्माण का अभियान चल रहा है। खातेगांव कन्नौद विधानसभा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। इस दौरान आम सभा में पहुंची महिलाओं का गुस्सा फूट गया और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को आवेदन देने के लिए जतन करती रही। उनकी मांग थी कि अवैध शराब पर प्रतिबंध लगे।

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर सक्रिय पूर्व डीजी: Reel में देश सुधारने की कर रहे बात, पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया था ऐलान, भोपाल सीट से लड़ा था इलेक्शन

शिवराज सिंह ने कही ये बात

महिलाओं ने कहा कि लाडली बहना का पैसा तो मिलता है, लेकिन पति मारपीट कर शराब के लिए पैसे ले लेते और परेशान करते है। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान महिलाओं की आवाज सुनकर कहते हुए दिखाई दे रहे है कि लाभ बांटने के बाद मैं नीचे आवेदन लेने के लिए आ रहा हूं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H