अमृतसर. शिरोमणि अकाली दल को आज एक नया अध्यक्ष मिलने जा रहा है। यह चुनाव अमृतसर स्थित तेजा सिंह समुंदरी हॉल में होगा, जो श्री हरिमंदिर साहिब के ठीक सामने स्थित है। अध्यक्ष पद के लिए चुनाव को लेकर पार्टी के विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि अमृतसर पहुंच चुके हैं।
सियासी हलकों में चर्चा गर्म है कि क्या एक बार फिर पार्टी की कमान सुखबीर सिंह बादल के हाथों में जाएगी या फिर यह पद किसी नए चेहरे को मिलेगा। यह फैसला न केवल पार्टी की आगामी रणनीति तय करेगा, बल्कि यह भी दर्शाएगा कि क्या बादल परिवार की पकड़ पार्टी पर बनी रहती है या कोई बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
चुनाव के बाद स्पष्ट होगी भविष्य की दिशा
इस नए अध्यक्ष के नेतृत्व में ही शिरोमणि अकाली दल लुधियाना की आगामी उपचुनाव और भविष्य की विधानसभा चुनावों में भाग लेगा। गौरतलब है कि अध्यक्ष पद को लेकर उठे विवादों के चलते पार्टी ने हाल ही में चार सीटों पर उपचुनाव में उम्मीदवार न उतारने का फैसला लिया था।

27.5 लाख सदस्यों का दावा, चुनाव में दिखेगा दम
चुनाव के मौके पर पार्टी प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शिरोमणि अकाली दल का यह अध्यक्षीय चुनाव एक ऐतिहासिक परंपरा के तहत होता है, जो पंथक भावना से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने हाल ही में सदस्यता अभियान चलाया था, जिसमें रिकॉर्ड 27.5 लाख लोगों ने सदस्यता ली है। यह पार्टी की व्यापक पहुंच और मजबूत संगठन का प्रमाण है।
अध्यक्ष पद की दौड़ में रोमांच चरम पर
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि आज अकाली दल की बागडोर किसे सौंपी जाएगी। यह फैसला पार्टी की आंतरिक राजनीति के साथ-साथ पंजाब की सियासत पर भी गहरा असर डालेगा।
- Bihar Elections 2025: ‘UP-बिहार में आत्मा और संस्कृति का संबंध’, दानापुर में सीएम योगी की रैली, RJD पर बोला बड़ा हमला
- दिवाली2025: दोस्तों को दें ये यूनिक गिफ्ट्स, बढ़ जाएगी त्योहार की मिठास और अपनापन
- बिहार किसी के बाप की बपौती नहीं, दानापुर में गरजे सीएम योगी, बोले- NDA ने दिलाया जंगलराज से मुक्ति
- Jharkhand : DGGI ने किया 250 करोड़ के GST घोटाले का पर्दाफाश, सिंडिकेट के मास्टरमाइंड लोहा कारोबारी प्रदीप कलबलिया भेजा गया जेल
- मौत की ठोकरः तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आए 3 छात्र, 2 की उखड़ी सांसें, 1 गंभीर घायल