चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर ईरानी गैंग सक्रिय हो गई है। बताया जाता है कि इस गैंग ने भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक महिला से ठगी की है। आरोपियों ने एक बुजुर्ग महिला से पहने हुए जेवर का सौदा करने के बहाने वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने नोट बताकर महिला के झोले में कागज की गड्डियां रख दी और उसके जेवरात उतारकर ले गए।
READ MORE: काल के गाल में समा गई 3 मासूम जान, अवैध गड्ढे ने छीन ली घर की खुशियां, तीन बहनों की मौत
पूरे मामले में पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना अग्रसेन चौराहे के समीप की है। गीता पति मिट्ठूलाल (62) निवासी दुर्गा नगर की शिकायत पर केस दर्ज किया है। पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया कि वो रास्ते से गुजर रही थी, तभी महिला व पुरूष आरोपियों ने रोका और नोट के बंडल दिखाकर मेरे पहने हुए जेवरात का सौदा करने की बात कही। आरोपियों ने रूपए दिखाकर ज्यादा दाम देने का झांसा दिया। वह उनके झांसे में आ गई और आरोपियों को मंगलसूत्र,कान की झमुकी उतारकर दे दी। इसके बाद आरोपियों ने बंडल मेरे झोले में डाल दिया। फिर बोले कि हम इस व्यक्ति को आटो रिक्शा में बिठाकर आते हैं।
READ MORE: खुशियों से पहले ही घर में छाया मातम: बेटी की शादी की तारीख निकलवाने जा रहे मां-बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ठगी शिकार महिला ने बताया कि उसने अपने झोले में रखा बंडल चैक किया तो उसमें कागज भरे हुए थे। फिर मैंने घर जाकर मेरे बेटे सुमित और राकेश को सारी बात बताई। किस तरह से तीन अज्ञात आरोपियों ने मिलकर मेरे सोने के जेवर नकली रकम लेकर धोखाधड़ी की है। अब पुलिस आसपास के सीसीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों के फोटों पुलिस के हाथ लगे हैं। इनेक आधार पर उनकी पहचान कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें