विकास कुमार, सहरसा. जिले के महिषी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोसी नदी में डूबकर लापता हुए 6 वर्षीय बच्चे का शव 6 दिन बाद बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मृतक की पहचान महिषी थाना क्षेत्र के झाड़ा पंचायत टिकुलवा वार्ड नंबर 8 निवासी चंदन सादा के पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।
पैर फिसलने से नदी में गिर गया था शिवम
शिवम प्राथमिक मध्य विद्यालय तिकुलवा में पहली कक्षा का छात्र था। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना 7 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे की है, जब शिवम अपनी मां रीमा देवी के साथ खेत पर गेंहू की फसल काटने के लिए गयी थी। इस बीच शिवम कोसी नदी के किनारे गया था, जहां उसका पैर फिसल गया और वह कोशी नदी में डूब गया।
नदी किनारे तैरता मिला शव
हालांकि मां ने बच्चे को डूबता देख हो हल्ला कर लोगो को इकट्ठा किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत खोजबीन भी शुरू की और जिला प्रशासन को सूचित किया। लेकिन शिवम का कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर दो दिनों तक तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आज शनिवार की दोपहर बच्चे का शव नदी किनारे तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- बक्सर में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर फायरिंग, शराब तस्करी की सूचना मिलने पर पहुंची थी टीम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें