भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर में ग्रेनेड हमला करने वालों में एक और को पुलिस ने गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इससे पहले पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को गिरफ्तार कर चुकी है। जीशान अख्तर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है।
कलिया के घर में ग्रेनेड हमला होने के बाद मामला बेहद गंभीर हो गया। राजनीतिक पार्टी इसकी निदा करने लगे साथ ही पुलिस पर दवाब भी बनने लगा। लगातार जांच के बाद अब पुलिस को दूसरी बार सफलता मिली है, जिसमें पुलिस ने इस हमले के एक आरोपित सैदुल अमीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इससे पहले मास्टरमाइंड जीशान अख्तर को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। बता दें कि जीशान अख्तर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी साथी है।

सोशल मीडिया में शेयर किया पोस्ट
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से सैदुल अमीन निवासी अमरोहा, उत्तर प्रदेश को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। हमले से जुड़े संचालकों, वित्तीय समर्थकों और संभावित विदेशी कनेक्शनों का पता लगाने के लिए आगे की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। पंजाब पुलिस संगठित अपराध को खत्म करने और पूरे राज्य में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है।
- बिहार चुनाव में सीएम डॉ मोहन का दिखेगा दम: आज चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री, इन विधानसभाओं में भरेंगे हुंकार
- टैरिफ वॉर के बीच ट्रंप का दावा; PM मोदी ने भरोसा दिया भारत अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा, चीन से भी की अपील
- बिहार चुनाव : BJP प्रत्याशियों के नामांकन रैली में शामिल होंगे सीएम, भूपेश पर तंज कसते हुए साय बोले – कई प्रदेश के प्रभारी बन चुके हैं, परिणाम सबने देखा है…
- National Morning News Brief: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को नहीं पसंद आई अपनी ही तस्वीर, शांति प्रस्ताव के अगले ही दिन ट्रंप ने हमास को दी कड़ी चेतावनी, IPS की खुदकुशी के बाद अब SI संदीप लाठर ने भी दी जान, संतरागाछी एक्सप्रेस में महिला से रेप, ट्रंप की धमकी पर भड़का चीन
- CG Morning News : बिहार दौरे पर रहेंगे सीएम साय, सहयोग केंद्र में लोगों की समस्याएं सुनेंगी मंत्री राजवाड़े, बिजली बिल के मुद्दे पर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस, पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित