जुबैर अंसारी/सुपौल: जिले के प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर पंचायत मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 6 परिवार के 15 घर जलकर राख हो गए. मौके पर लेट से पहुंची दमकल की गाड़ी को देखकर गुस्साए लोगों ने तोड़ फोड़ की. दरअसल, गोविन्दपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गया, जब अचानक शॉर्ट सर्किट से आग पकड़ लिया. 

एफआईआर दर्ज

आग की लपेटे इतना तेज था की जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक 6 परिवार के 15 घरों को आग ने अपने चपेट मे ले लिया. जिससे घर में रखा कोई भी सामान नहीं बच पाया. बताते चलें कि एक पीड़ित परिवार पर तब और पहाड़ टूट पड़ा, एक तो घर जलकर राख हो गया. ऊपर से पुलिस ने राहत देने के बजाय 20 लोगों पर नामजद अन्य सौ अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर दिया. 

राहत का हाथ

हद तो तब हो गई, जब निजामुद्दीन नाम का व्यक्ति थाना में आग लगी की तहरीर देने गया, तो पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया और तो और अभी तक सरकारी मुलाजिम सुधी लेना मुनासिब नहीं समझा और नहीं कोई नुमाइन्दा या कोई मुस्लिम संघठन ने राहत का हाथ ही बढ़ाया, जो पीड़ित अब भी खुले आसमान के निचे जिंदगी गुजारने को मजबूर है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: हथियार लहराते युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, थाना में मामला दर्ज