RR vs RCB, IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में आज लगातार दूसरे दिन डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच टक्कर होगी. इस सीजन दोनों टीमों ने अबतक कुल 5 मुकाबले खेलें हैं. आज दोपहर 3:30 बजे से जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में कौन पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी करेगा इसका फैसला दोपहर 3 बजे टॉस से होगा. आइये मैच से जुड़े तथ्य और आंकड़े पर नजर डालते हैं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में राजस्थान और बेंगलुरु के बीच अबतक कुल 32 मैच खेले गए हैं. इनमें राजस्थान ने 14 और बेंगलुरु ने 15 मैच अपने नाम किए हैं. 3 मुकाबले बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए. बात करें जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की तो यहां दोनों टीमों 9 बार आमने-सामने आई है. इन मुकाबलों में RR ने 5 और RCB ने 4 जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच आज कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
SMS स्टेडियम में बल्लेबाज या गेंदबाज की बोलेगी तूती ?

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में कुल 57 मैच खेले गए हैं. यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 20 मैच जीते हैं. वहीं चेज़ करने वाली टीम ने 37 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है. एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद रही है, जिसने 217/6 बनाया है. यह पिच संतुलित माना जाता है. गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को पिच कुछ मदद करती है. शुरुआत में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, हालांकि बल्लेबाज सेट हो जाए फिर उन्हें रन बनाने में आसानी होगी.
RR vs RCB, IPL 2025 : देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स
यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वनिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुमार कार्तिकेय.
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा.
RR vs RCB, IPL 2025 : मैच कहां देखें?
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाला यह दिलचस्प मैच आप अपने स्मार्टफोन पर JioCinema या JioStar ऐप के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते हैं. टीवी दर्शकों के लिए यह मुकाबला Star Sports नेटवर्क पर सीधा प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा, मैच से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए Lalluram.com पर विज़िट कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें