पुरी. ओडिया नववर्ष की पूर्व संध्या पर जब पूरा राज्य नए साल की तैयारियों में जुटा था, उसी घड़ी पुरी के पावन श्री जगन्नाथ धाम में एक विशेष आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) द्वारा तैयार किए गए वार्षिक कैलेंडर का अनावरण किया.

इस अवसर पर न सिर्फ जगन्नाथ संस्कृति की दिव्यता झलकी, बल्कि राज्य के प्रशासनिक और धार्मिक ताने-बाने की एक झलक भी सामने आई. मुख्यमंत्री के साथ इस कार्यक्रम में राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, मुख्य सचिव मनोज आहूजा और एसजेटीए के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाढ़ी सहित कई प्रमुख चेहरे मौजूद थे.

Also Read This: पुलिस बैरक से गांजा जब्त, 3 आईआरबी जवान सेवा से बर्खास्त…

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर श्री मंदिर से संबंधित एक सूचना पुस्तिका का भी लोकार्पण किया, जिसमें मंदिर के इतिहास, परंपराओं और अनुष्ठानों की जानकारी दी गई है.

इस बार के कैलेंडर में श्री जगन्नाथ मंदिर में साल भर होने वाले सभी प्रमुख अनुष्ठानों की तिथियां और विवरण दर्ज किए गए हैं. इन तिथियों को तय करने से पहले एसजेटीए ने विभिन्न सेवायत समूहों और मुक्तिमंडप के विद्वानों से परामर्श किया, ताकि श्रद्धालुओं को एक प्रमाणिक और सटीक जानकारी मिल सके.

मुख्यमंत्री माझी ने कहा, “यह कैलेंडर न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को दिशा देगा, बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण का भी माध्यम बनेगा.”

एसजेटीए ने यह भी जानकारी दी कि राज्यभर के लोग इस कैलेंडर को विभिन्न अधिकृत काउंटरों से प्राप्त कर सकते हैं.

Also Read This: पुरी के जगन्नाथ मंदिर के ध्वज को ले जाता दिखा चील… ये कोई अपशगुन के संकेत तो नहीं ? देखें Video