लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशान साधा. सीएम ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाया.

योगी ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोग बाबा साहब के जीते जी तो उन्हें अपमानित करते रहे. उनके नहीं रहने के बाद उनके मूल्यों और आदर्शों को कहीं स्थापित ना होने दें इसके लिए इन्होंने काम किया. बाबा साहब का स्मारक दिल्ली में नहीं बनने दिया. ये समाजवादी पार्टी कहती थी कि बाबा साहब का कहीं स्मारक बनेगा तो हम उसको तोड़ेंगे. क्या क्या घोषणाएं ये लोग करते थे. लेकिन, बाबा साहब को सम्मान मिल रहा है. उन्होंने मूल्यों के प्रति पूरा भारत उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर रहा है.
इसे भी पढ़ें : ‘बाबा साहेब मनुष्य नहीं महामानव’, CM योगी का बड़ा बयान, बोले- उन्होंने वंचितों का जीवन पूरी तरह से बदल दिया
सीएम ने आगे कहा कि हम सब बाबा साहब के मूल्यों के प्रति जागरूक हों. उन्होंने कहा था कि शिक्षित बनों. शिक्षा के प्रति जो उनका आग्रह था, उनका कहना था कि शिक्षित रहेंगे तो हम लोग भटक नहीं पाएंगे. आज सरकार कई सुविधाएं दे रही है, हमें उसका लाभ उठाना चाहिए, अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए. बाबा साहब के समय में तो इन सब का भी आभाव था. उन्होंने सामाजिक रूप से संगठित होने के लिए भी कहा था. हर एक वंचित और दलित को मदद करने के लिए कहा. आर्थिक रूप से उन्नत बनने के लिए भी उन्होंने कहा था. इन सबका रास्ता शिक्षा से ही आगे बढ़ता है. उस मार्ग का अनुसरण अगर हम कर सकते हैं तो निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को हम एक उज्ज्वल भविष्य दे पाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें