अजयारविंद नामदेव, शहडोल. ‘एक बार अपनी पत्नी को मेरे साथ भेज दो बच्चे पैदा कर दूंगा’. यह कहना है एक पड़ोसी का. जिसकी बात से आगबूबला होकर शख्स ने उसकी हत्या कर दी. पीट-पीटकर उसने पड़ोसी को मौत की नींद सुला दी. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह घटना ब्यौहारी क्षेत्र की है. दरअसल, आरोपी के शादी को 20 साल हो चुके हैं. लेकिन उसकी कोई संतान नहीं है. 30 मार्च की रात पड़ोसी राजेश साकेत ने उसे कहा कि अपनी पत्नी को मेरे साथ भेज दो बच्चे पैदा कर दूंगा. यह बात उसे नागवारा गुजरी और दोनों में विवाद हो गया.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन टास्क जॉब के नाम पर ठगी: अंतरराज्यीय गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार

देखते ही देखते यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया और उसने राजेश को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. इसके बाद उसे अचेत हालत में पेड़ के पास फेंक दिया. इजाल के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी अरुण पांडेय का कहना है कि दो पड़ोसियों के बीच परिवार की महिला को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर विवाद हुआ था. जिस पर एक पड़ोसी दूसरे पड़ोसी के साथ मारपीट की थी. उपचार के दौरान पड़ोसी की मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H