कुंदन कुमार, पटना. बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. चुनाव से पहले पड़ने वाले सभी जयंती और समारोह को प्रदेश में सभी दल के नेता अपने-अपने अंदाज में मना रहे हैं. ऐसे में आज सोमवार 14 अप्रैल को भी आज सत्ता पक्ष और विपक्ष दल ने बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती अपने-अपने तरीके मनाई. इस दौरान सभी दलों ने अपने को बाबा साहेब के आदर्श पर चलने वाला पार्टी बताने का दावा किया.

पोस्टर में राजद को बताया गया दलित विरोधी

इस बीच पटना के सड़को पर पोस्टर वाली राजनीति भी देखने को मिली. पटना की सड़कों पर लगे इस पोस्टर में राजद को दलित का विरोधी बताया गया है. पोस्टर के लालू यादव और उनके बेटे तेज प्रताप की तस्वीर लगा कर लिखा गया है कि, दलितों वंचितों के अपमान को नहीं भूलेगा बिहार. पोस्टर में आगे लिखा गया है कि, लालू यादव ने दलित नेता मांझी जी पर अभद्र टिप्पणी कर अपमान किया था, तो तेज प्रताप ने मांझी समाज पर ही अभद्र टिप्पणी की थी. राजद को दलित का दुश्मन बता इस पोस्टर में स्कैनर भी दिया गया है और लिखा है की स्कैन कर जंगलराज के बारे में जानकारी ले.

पक्ष और विपक्ष के बीच जारी है पोस्टर वार

गौरतलब है कि बिहार की सियासत में यह कोई पहली बार नहीं है, जब इस तरह पोस्टर के जरिए विरोधी दल पर निशाना साधा गया हो. वहीं, चुनावी साल में तो ऐसी घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिलता है. सत्ता पक्ष और विपक्षी दल के बीच जबरदस्त पोस्टर वार जारी है. ऐसे में अब देखने वाली बात यह होगी की राजद इस पोस्टर का जवाब किस अंदाज में देती है.

ये भी पढ़ें- महागठबंधन की बैठक से पहले दिल्ली दौरे पर तेजस्वी यादव, राहुल और खरगे के साथ इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा