शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती से जुड़ी बड़ी अपडेट सामने आई है, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (इएसबी) ने प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू होगी, जो 29 अप्रैल तक चलेगी। इएसबी की समय-सारिणी के अनुसार प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक (गायन, वादन व नृत्य) के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए परीक्षा होगी।

READ MORE: MP Morning News: मोहन कैबिनेट की बैठक आज, कल आएगी लाड़ली बहना योजना की राशि, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं  

जारी शेड्यूल के अनुसार सबसे पहले माध्यमिक स्कूल शिक्षक के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी। इसके बाद सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत और अंग्रेजी विषयों के लिए शिक्षक चयन की परीक्षा होगी। परीक्षा भोपाल समेत 13 शहरों में होगी। इसमें 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक होगी, वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने के तीन दिन पहले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H