कुंदन कुमार/पटना: राजद विधान पार्षद मोहम्मद शोएब को साइबर ठगों ने 12 घंटे डिजिटल अरेस्ट रखा है. राजद एमएलसी को मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर 2 नंबरों से लगातार फोन किया गया, वीडियो कॉल की गई. दिन में 10:30 बजे वीडियो कॉल किया गया और रात करीब 12:00 तक वीडियो कॉल पर रखा गया. इसके बाद धमकाया और उनके पूरे खाते का डिटेल भी उनसे लिया गया. उस समय में एमएलसी अपने सरकारी क्वार्टर में थे. 

अधिकारी बनकर किया फोन 

साथ ही मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर फोन किया और कहा कि आपका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में है और उसके बाद उनसे सारा डिटेल लेते गया. करीब 12 घंटे तक राजद के एमएलसी को डिजिटल अरेस्ट रखा गया. उन्होंने अपने खाते से लेकर सारी संपत्ति का विवरण उनको दे दिया. अंत में उन्हें यह लगा कि उनके साथ वित्तीय धोखाधड़ी हो सकती है, तो उन्होंने साइबर थाने के एक अधिकारी से संपर्क किया, तब उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी की जा रही है. 

धोखाधड़ी करने की बनाई थी योजना 

साइबर थाने के प्रभारी डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि जिन 2 मोबाइल नंबरों से फोन किया गया है, उसकी जांच की जा रही है. उनके साथ कोई वित्तीय धोखाधड़ी फिलहाल नहीं हुई है. उन्होंने साइबर थाने में लिखित शिकायत की है. आपको बता दें कि साइबर ठगों ने एमएलसी के खाते में  सेंध लगाने और वित्तीय धोखाधड़ी करने की योजना बनाई थी, लेकिन खबर लिखने तक उनके साथ कहीं कोई वित्तीय धोखाधड़ी नहीं हुई है. साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते का सारा डिटेल ले लिया है, उनके आधार कार्ड, कैश, गोल्ड और अन्य संपत्ति की जानकारी भी ले ली है. साथ ही एक ब्लैंक पेपर पर हस्ताक्षर करवाकर उनका फोटो भी अपने पास मंगवाया था. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बारिश का मौसम बना काल, हर दिन ठनका से बढ़ रही मौतें