Patna News: पटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के विशंभपुर गांव के पास एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां, अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पहले टक्कर मारी और कुचलते हुए मौके से फरार हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के गोनवा गांव निवासी महेश राय का 22 वर्ष से पुत्र रोशन कुमार उर्फ टिल्लू के रूप में हुई है।

परिवार में मचा कोहराम

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा थाने पुलिस की टीम मौके पहुंची। जहां घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर पिछले 2 घंटे से जाम कर रखा है। लोगों की मांग है कि फरार वाहन को पकड़ा जाए और कार्रवाई की जाए। इधर मौत के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतक ममेरा भाई अनिल कुमार ने बताया कि, मृतक रोशन कुमार प्रतिदिन अपने बाइक से बिहटा के फ्लिपकार्ट में काम करने जाता था। सुबह में वापस घर प्रतिदिन आया करता था। आज भी सुबह में फ्लिपकार्ट से काम कर मम्मी को लाने वह बाइक से अपनी नानी घर बिहटा के सिमरी जा रहा था। तभी विशंभपुर गांव के पास पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी और उसे कुचलते हुए फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद हम सभी लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद पुलिस की सूचना दी गई।

चालक और वाहन की तलाश में जुटी पुलिस

घटना को लेकर बिहटा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि, पुलिस सूचना मिली कि बिहटा थानाक्षेत्र के बिसंभरपुर मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया और उसे कुचल दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद हम सभी लोग मौके पहुंचे हैं, फिलहाल फरार चालक और वाहन की तलाश में पुलिस की टीम लगी है। साथ ही लोगों को समझाया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। यातायात को सुचारू रूप से चालू करने की कोशिश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- अरवल: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तबाह हो गया पूरा परिवार, माता-पिता के साथ जिंदा जली बेटी, 25 अप्रैल को होनी थी शादी