चंडीगढ़। ग्रेनेड वाले बयान पर नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें मोहाली में मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्हें दोपहर दो बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया है।
आपको बता दें कि समन जारी होने के बाद बाजवा नहीं पहुंचे थे और उनके वकील ने एक दिन का समय मांगा था अब आज बाजवा को पूछताछ के लिए फिर से आने को कहा गया है, देखना है कि बाजवा निर्धारित समय में पहुंचते हैं कि नहीं।

यह था मामला
भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड हमले के बाद बाजवा ने निजी चैनल पर इंटरव्यू में कहा था कि पंजाब में 50 बम आए हैं। 18 चले हैं और 32 बचे हैं। इसी को लेकर पुलिस ने रविवार को उन पर मोहाली में केस दर्ज किया था। इस बयान के बाद हड़कंप मच गया और तरह तरह की बात होने लगी। Cm ने खुद इस मामले की गंभीरता को देखने हुए बाजवा से इस बयान को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था।
- RCB vs PBKS IPL 2025 : पंजाब किंग्स की धमाकेदार जीत, बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया
- राजधानी में कारोबारी के अपहरण की अफवाह से मचा हड़कंप, निकला धोखाधड़ी का फरार आरोपी
- गांधी सागर अभयारण्य से चीता प्रोजेक्ट का होगा विस्तार: केंद्रीय वन मंत्री ने एमपी सरकार के साथ की समीक्षा, CM डॉ मोहन बोले- 20 अप्रैल को छोड़े जाएंगे चीते
- कम होगी दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी, देवबंद-रुड़की नई रेलवे लाइन को CRS की मिली हरी झंडी
- कमाने गया था युवक, पाकिस्तानी सेना ने बना लिया बंदी, यातना की वजह से दे दी जान, अब भी जेल में बंद हैं सात लोग