रुद्रप्रयाग. जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां हाइवे पर बंद कार में लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

दिल्ली पासिंग कार

यह घटना बद्रीनाथ हाइवे के नरकोटा में रेलवे टनल के पास की है. जहां लाल रंग की गाड़ी में एक शख्स की लाश मिली है. दरअसल, कार से बदबू आ रही थी तो रेलवे प्रोजेक्ट के तहत कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी कि कार में लाश पड़ा हुआ है. कोतवाली रुद्रप्रयाग का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भिजवाया.

इसे भी पढ़ें- हो गया न खेला… मोटे मुनाफे के चक्कर में कारोबारी को लगा 1.17 करोड़ का चूना, ठगी का तरीक जान पकड़ लेंगे माथा

पुलिस ने कही ये बात

इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक विकास पुंडीर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर वे स्वयं और अधीनस्थ पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई को लेकर घटनास्थल को सुरक्षित किया. साथ ही नजदीकी जनपद पौड़ी के श्रीनगर से फील्ड यूनिट की फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची है और घटनास्थल पर साक्ष्य संकलन समेत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.