सुशील खरे, रतलाम. मंच पर जगह नहीं मिलने से अक्सर नेताओं में नाराजगी देखी जाती है. ऐसा ही एक मामला रतलाम से सामने आया है. जहां अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम के मंच पर रतलाम ग्रामीण विधायक को जगह नहीं मिली और वो नाराज हो गए. नाराजगी इतना कि वो सीएम डॉ. मोहन यादव के सामने ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए.
बता दें कि रतलाम में तीन दिवसीय अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया है. पहले दिन सीएम डॉ. मोहन यादव अधिवेशन में शामिल हुए. रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामोर को मंच पर जगह नहीं मिली तो नाराज हो गए. उनका कहना था कि मुझे ही मंच पर नहीं बैठाया. जबकि महापौर प्रहलाद पटेल मंच पर बैठे. मुझे नीचे ऐसी जगह बैठाया. जहां हवा भी नहीं आ रही थी.
इसे भी पढ़ें- सरकारी अस्पताल में लापरवाही की इंतहा! टॉर्च की रोशनी में कराई गई महिला की डिलीवरी, नहीं चला जनरेटर
हेलीपैड पर सीएम से मिले विधायक
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय उन्हें मनाने गए. उन्होंने जैसे-तैसे विधायक को वापिस लाए और मंच के पास बने कमरे में बैठाया, ताकि मुख्यमंत्री से उनकी बात हो सके. लेकिन समय की कमी के कारण मंच के पास बने कमरे में चर्चा नहीं हो सकी. बाद में हेलीपैड पर चर्चा कर उनकी समस्या का समधान किया. हालांकि, प्रोटोकॉल के हिसाब से विधायक को मंच पर रहना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- दिग्विजय ने बाबा रामदेव के खिलाफ की शिकायत: कहा- अपना प्रोडक्ट बेचने धर्म का कर रहे इस्तेमाल, FIR नहीं होने पर जाएंगे कोर्ट
खोले जाएंगे नए मेडिकल कॉलेज
कार्यक्रम में सीएम ने ऐलान किया कि धार और झाबुआ में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि दो साल से कम समय में वनवासी क्षेत्रों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. आदिवासी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए नए उद्योग स्थापित किए जाएंगे. सरकार मशीन आधारित की बजाय रोजगारपरक उद्योगों की स्थापना को प्राथमिकता दे रही है. नए उद्योग लगाने वालों को 70 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज और बिजली में भी छूट दी जाएगी.
सीएम ने आगे कहा कि सरकार औद्योगीकरण को बढ़ावा दे रही है. श्रमिक वर्ग की बेहतरी के लिए भी काम कर रही है. अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ मजदूरों की बेहतरी के लिए यह संगठन बहुत अच्छा काम कर रहा है. मशीनों की बजाय मजदूरों को काम मिले, इस दिशा में सरकार भी काम कर रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें