प्रतीक चौहान. रायपुर/दुर्ग. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम यात्रियों की समस्या पूछने अब प्लेटफार्म में नजर आ रहे है. पिछले दिनों लल्लूराम डॉट कॉम ने बंद एसी कमरे में जनदर्शन किए जाने को लेकर खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. कमर्शियल विभाग के सूत्र बताते है कि सीनियर डीसीएम बिना किसी को सूचना दिए अचानक दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुंचे.

यहां उन्होंने प्लेटफार्म में यात्रियों से उनकी समस्या पूछी, इतना ही नहीं सीनियर डीसीएम ने प्लेटफार्म नंबर 5-6 का निरीक्षण भी किया जहां बड़ी मात्रा में अनबुक्ड लगेज मिला. वहीं उनके आने की सूचना न होने के कारण वहां बड़ी मात्रा में वेंडर्स के मिलने की भी सूचना है. यही कारण है कि उनके इस निरीक्षण से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
सूत्र ये बताते है कि दुर्ग रेलवे स्टेशन में सीनियर डीसीएम के पहुंचते ही कई वेंडर्स गायब हो गए, हालांकि वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में आज के सारे रिकार्ड मौजूद है, जिसमें वे आसानी से वेंडर्स देख कार्रवाई कर सकेंगे. बता दें कि चंद दिनों पहले ही सीनियर डीसीएम ने रायपुर और दुर्ग में बंद एसी कमरे में जनदर्शन आयोजित किया था. जिसकी खबर लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी.