रायपुर- दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के बाद गुरुवार को बस्तर में पहले चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने निर्वाचन के लिए पूरी तैयारी कर ली है. सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू होगी. इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बस्तर की जनता को मतदान के लिए प्रेरित किया है. ट्वीट कर कहा –

बस्तर अब न थमेगा, न रुकेगा
विकास की पथ पर आगे बढ़ेगा।

बस्तर की जनता से अपील है कि कल अपने-अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान अवश्य करें और लाल आतंक पर वोट से प्रहार करें. कल पूरा देश आपकी ओर देख रहा होगा. आइए हम सब मिलकर लोकतंत्र की जीत सुनिश्चित करें.