इमरान खान, खंडवा. कलेक्टर जनसुनवाई में अंशकालीन कर्मचारियों का अनोखा विरोध देखने को मिला. तीन साल से दे रहे ज्ञापन की माला बनाकर कर्मचारी जनसुनवाई में पहुंचे. उनका कहना है कि हम सब कर्मचारी शासकीय स्कूलों में सालों से 8 घंटे कार्य कर रहे हैं. जबकि हमें दो घंटे अल्प कार्यों के लिए रखा गया है. लेकिन शासन स्तर से हमें केवल 4 हजार रुपए का मानदेय दिया जा रहा है. इससे बड़ा कर 5 हजार रुपए किया जाए.
कर्मचारियों का यह भी कहना है कि अगर दो घंटे से ज्यादा हमसे 8 घंटे का कार्य लिया जाता है तो हमें कलेक्टर रेट पर 11,800 रुपये दिया जाए. ये सब मांगे को लेकर हम तीन सालों से ज्ञापन दे रहे हैं. लेकिन अभी तक हमारी मांगों का कोई निराकरण अभी तक नहीं हुआ है. इसलिए हम ज्ञापन की माला बनाकर आए हैं. हमने अपनी मांगों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया है.
इसे भी पढ़ें- कुंभकरण की नींद सो रहा प्रशासन! चिलचिलाती धूप में जमीन पर लोटते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक, जानें पूरा मामला

जिला शिक्षा अधिकारी ने कही ये बात
इधर, जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने कहा कि इनका ज्ञापन पहले भी आया है. लेकिन इनकी जो मांग है वह शासन स्थल का है. ये सभी कर्मचारियों शासकीय स्कूलों में साफ सफाई और पानी सहित अन्य कार्य करते हैं. इनकी मांगों से शासन को अवगत करा दिया. अब इस पर फैसला शासन स्थल पर होगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें