एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना उपद्रव मामले में एक्शन जारी है। इसी कड़ी में अब हिंदू संगठनों के सदस्यों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस और उसके बाद हुए चक्काजाम-मारपीट की घटनाओं को लेकर की गई है।
ये भी पढ़ें: गुना में गरजेगा बुलडोजर! हनुमान जी की शोभायात्रा पर पथराव मामले में कलेक्टर का बड़ा बयान, IG-DIG बोले- अराजकता बर्दाश्त नहीं
जानकारी के मुताबिक, हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर निकाले गए जुलूस में भाग लेने वाले लोगों, जुलूस के प्रमुख गब्बर कुशवाह के घर के बाहर हुई मारपीट की घटना और हनुमान चौराहे पर एकत्र होकर चक्काजाम करने वाले कई व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि इन गतिविधियों से कानून-व्यवस्था प्रभावित हुई। आमजन को यातायात में परेशानी हुई और प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना की गई।
ये भी पढ़ें: गुना उपद्रव मामले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल: पुलिस-प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार, SP-कलेक्टर बदलने की मांग
गौरतलब है कि गुना शहर में एक मस्जिद के सामने हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर 12 अप्रैल शनिवार को पथराव किया गया था। सीएम डॉ मोहन सरकार के निर्देश पर 05 नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों पर पुलिस ने दंगा, हत्या के प्रयास और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मारपीट जैसे संगीन मामलों में केस दर्ज किया है। इस मामले में अब तक 15 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें: गुना पथराव मामले में अब तक 17 गिरफ्तार: हिंदू संगठनों ने हनुमान चौराहे पर किया प्रदर्शन, मस्जिद की ओर बढ़ रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा, कांग्रेस ने उठाए सवाल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें