कमल वर्मा, ग्वालियर. शहर से सुसाइड का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है. परिजनों का आरोप है कि उसकी एक्स गर्लफ्रेंड ब्लैकमेल कर रही थी. जिससे तंग आकर उनसे सुसाइड कर लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चन्द्रबदनी इलाके की है. मंगलवार सुबह सुबह करीब 5 बजे मनीष मौर्य घर में खुदकुशी कर ली. वह सिटी सेंटर इलाके में स्थित एक गैराज में मैकेनिक का काम करता था. पुलिस के मुताबिक, मनीष की दतिया निवासी लड़की से सगाई भी हो थी. 17 मई को उसकी शादी होने वाली थी और कार्ड भी बंट चुके थे.
इसे भी पढ़ें- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या: बीयर की बोतल से सिर पर किया हमला, फिर चाकू से एक के बाद किए थे 36 वार, दो नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
5 लाख के लिए कर रही थी ब्लैकमेल
इधर, मृतक के परिजनों ने मनीष की मौत के लिए एक्स गर्लफ्रेंड जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि एक्स गर्लफ्रेंड उसे 5 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. जिससे तंग आकर उसने मौत को गले लगा लिया. हालांकि, मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न उसके मोबाइल में कोई मैसेज मिला है. पुलिस शॉर्ट पीएम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच की बात कह रही है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें