शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) में रैगिंग (Ragging) के मामले में चार छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन छात्रों के द्वारा जूनियर छात्र (Junior Student) के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था। इसके बाद जांच की गई तो आरोप सही साबित हुए।
आइए मामला जानते हैं
जानकारी के अनुसार, मामला 5 अप्रैल को सामने आया था। जब जूनियर छात्र ने यूजीसी एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान छात्र के मारपीट के गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में शिकायत की जांच के लिए वीवी की एंटी रैगिंग समिति की बैठक हुई। इसके बाद मामले की जांच की गई।
Mp Weather: प्रदेश में आज से बढ़ेगी गर्मी, कुछ क्षेत्रों में लू चलने की संभावना, जानें मौसम का हाल
जांच में पाया गया कि द्वितीय वर्ष डिप्लोमा के एक छात्र ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। तीन अन्य छात्रों पर भी मारपीट में शामिल होने के आरोप लगे थे। समिति की रिपोर्ट के आधार पर एक छात्र को एक साल के लिए विश्वविद्यालय से निष्कासित किया गया है, जबकि अन्य दो छात्रों को छह-छह महीनों के लिए निष्कासन की सजा दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें