Lalluram Desk. शेयर बाजार आज यानी बुधवार 16 अप्रैल को सपाट कारोबार कर रहा है. सुबह बाजार में करीब 100 अंकों की तेजी थी, लेकिन अब सेंसेक्स करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 76,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. अब बाजार में फिर तेजी आने लगी है. यह 76 (0.00%) की बढ़त के साथ 76,738.653 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं Nifty करीब 14.15 (0.06%) की तेजी के साथ 23 हजार 342.70 पर बिजनेस कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर्स में मामूली तेजी है. इंफोसिस, मारुति और जोमैटो में 1.70 प्रतिशत तक की गिरावट है. इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा 4 प्रतिशत की तेजी है.

निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में गिरावट है. एनएसई के निफ्टी मेटल, आईटी और ऑटो इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट है. सरकारी बैंकों के शेयरों में करीब डेढ़ फीसदी की तेजी है.

वैश्विक बाजार में मामूली गिरावट, डीआईआई ने ₹6,066 करोड़ के शेयर खरीदे

15 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोंस (Dow Jones) 155 अंक (0.38%), Nasdaq Composite 8 अंक (0.049%) और एसएंडपी (S&P) 500 इंडेक्स 9 अंक (0.17%) की गिरावट (Share Market Update) के साथ क्लोज हुआ.

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 251 अंक (0.73%) की गिरावट के साथ 34,016 पर है. कोरिया का कोस्पी 14 अंक (0.58%) की गिरावट के साथ 2,463 पर कारोबार कर रहा है.

15 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FII) ने 6 हजार 065.78 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे. जबकि भारतीय यानी घरेलू निवेशकों (DII) ने 1,951.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

चौथी तिमाही के नतीजों के बाद IREDA के शेयरों में 5% की तेजी

वित्त वर्ष 2024-25 की आखिरी यानी चौथी तिमाही में सकारात्मक नतीजों के बाद आज भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयरों में 5% से अधिक की तेजी है.

IREDA ने जनवरी-मार्च तिमाही में 502 करोड़ रुपये का मुनाफा (समेकित शुद्ध लाभ) कमाया है. सालाना आधार पर इसमें 49% की बढ़ोतरी हुई है. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को ₹337.39 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

Q4FY25 (जनवरी-मार्च तिमाही) में कंपनी ने 1,905.06 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट किया. सालाना आधार पर इसमें 36.93% की बढ़ोतरी हुई है. जनवरी-मार्च 2023-24 में कंपनी ने ₹1,391.26 करोड़ का रेवेन्यू जेनरेट किया.

वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री से प्राप्त राशि को रेवेन्यू कहा जाता है. इसमें टैक्स शामिल नहीं होता. कंपनी ने 10 अप्रैल को Q4 के नतीजे जारी किए.

मंगलवार को सेंसेक्स में 1578 अंकों की तेजी

कल यानी मंगलवार 15 अप्रैल को शेयर बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1578 अंकों (2.10%) की तेजी के साथ 76,735 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 500 अंकों (2.19%) की तेजी आई, यह 23,329 पर बंद हुआ.