Business Desk. वित्तीय वर्ष 2024-25 की अंतिम यानी चौथी तिमाही में सकारात्मक नतीजों के बाद आज भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (IREDA) के शेयर में 6.48 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है, यह 178 पर बिजनेस कर रहा है.
IREDA ने जनवरी-मार्च तिमाही में 502 करोड़ रुपए का मुनाफा (समेकित शुद्ध लाभ) कमाया है. सालाना आधार पर इसमें 49 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को ₹337.39 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
Q4 में रेवेन्यू 37 प्रतिशत बढ़कर 1 हजार 905 करोड़ हुआ
Q4FY25 (जनवरी-मार्च तिमाही) में कंपनी ने 1 हजार 905.06 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया. सालाना आधार पर इसमें 36.93 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. जनवरी-मार्च 2023-24 में कंपनी ने 1 हजार 391.26 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया.
वस्तुओं और सेवाओं की बिक्री से प्राप्त राशि को रेवेन्यू कहते हैं. इसमें टैक्स शामिल नहीं होता. कंपनी ने 15 अप्रैल को Q4 के नतीजे जारी किए.
एक महीने में 25 प्रतिशत चढ़ा IREDA का शेयर
आज यानी बुधवार 16 अप्रैल को IREDA का शेयर करीब 5 प्रतिशत बढ़कर 176 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. पिछले 5 दिनों में सरकारी कंपनी का शेयर 12.63 प्रतिशत और एक महीने में 25.62 प्रतिशत चढ़ा है.
पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयर में 20.61 प्रतिशत की गिरावट आई है. इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक इसमें 20.85% की गिरावट आई है.