सोहराब आलम, मोतिहारी. दिल्ली में कांग्रेस के साथ तेजस्वी यादव की बैठक को लेकर बिहार में अब सियासत तेज हो गई है. बीजेपी मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने तेजस्वी और राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. पासवान ने आज बुधवार (16 अप्रैल) को मीडिया से बातचीत में कहा कि, तेजस्वी और राहुल दोनों युवराज अपरिपक्व हैं और एक अपरिपक्व व्यक्ति दूसरे अपरिपक्व व्यक्ति से गठबंधन कर एनडीए से लड़ने चले हैं.
‘अच्छे इंसान होंगे तो, नहीं करेंगे गठबंधन’
कृष्णनंदन पासवान ने आगे इस पर यही कहा जा सकता है कि ये सूर्य को टॉर्च दिखाने जैसा हैं. उन्होंने कहा कि, इनलोगों के गठबंधन से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. महागठबंधन में अंतर क्लेश को लेकर मंत्र ने कहा कि, लोकसभा चुनाव में पहले ही तेजस्वी यादव राहुल गांधी को धोखा दे चुके हैं, तो ऐसी स्थिति में अगर राहुल गांधी अच्छे इंसान होंगे तो फिर दुबारा तेजस्वी से गठबंधन नहीं करेंगे.
कल होनी है महागठबंधन की बड़ी बैठक
गौरतलब है कि कल पटना में महागठबंधन की एक बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें महागठबंधन दल के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे. इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग और सीएम व डिप्टी सीएम को लेकर फैसला हो सकता है. इस बैठक से पहले कल यानी की 15 अप्रैल को दिल्ली में तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से मुलाकात की थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें