शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वे आज 17 अप्रैल को नीमच में सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे। अमित शाह राइजिंग डे परेड की सलामी लेंगे। साथ ही परेड का निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे। गुरुवार सुबह 8 बजे सीआरपीएफ की 8 टुकड़ियां परेड करेंगी। इसके बाद गृहमंत्री वीरता पदकों के लिए चयनित सीआरपीएफ कर्मियों को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित करेंगे।समारोह के दौरान शाह शहीद स्थल पर जाकर बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। शहीद परिवारों, परेड कमांडरों व जवानों से संवाद करेंगे।
आज से चार दिवसीय दौरे पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी आज गुरुवार से चार दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे बुंदेलखंड के अलग-अलग विधानसभा की बैठक लेंगे। 17 अप्रैल को निवाड़ी और पृथ्वीपुर विधानसभा, 17 अप्रैल को टीकमगढ़ जिले की विधानसभा, 18 अप्रैल को छतरपुर जिले में आने वाली विधानसभा की बैठक लेंगे। 19 अप्रैल को सागर जिले की विधानसभावार कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वहीं 20 अप्रैल को इंदौर में मध्य प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक होगी। यह मीटिंग वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ होगी। गुजरात में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में लिए गए फैसले पर अमल होगा।
CM डॉ मोहन यादव की आज की व्यस्तताएं
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 8 बजे सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पहुंचकर 86 वे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस परेड समारोह में शामिल होंगे। सीएम सुबह 10:00 से 1:30 बजे तक का समय आरक्षित है। 1:35 पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्थान के बाद सीएम मोहन 2:35 पर नागदा- खाचरोद जिला उज्जैन पहुंचेंगे। कटनी के मुड़वारा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5:05 पर मुड़वारा जिला कटनी पहुंचेंगे जहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7:00 भोपाल पहुंचेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें