मुजफ्फरनगर। जेल में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की मुश्किलें बढ़ गई है। जेल में मोबाइल पकड़े जाने के बाद उन पर शिकंजा कसा गया है। शाहनवाज राणा के साथ-साथ उनके समधी और पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।

पूर्व विधायक गाजी गिरफ्तार

शाहनवाज राणा को जेल में सिम पहुंचाने के मामले में मोहम्मद गाजी से करीब 8 घंटे पूछताछ चली थी। गाजी ने अपने नौकर की आईडी पर सिम कार्ड लिया था। पूर्व विधायक गाजी को पुलिस ने बयान के लिए बुलाया था।एसपी सिटी और सीओ मंडी ने पूछताछ के बाद गाजी को गिरफ्तार कर लिया। पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

READ MORE : ‘दूसरों के इतिहास पर टीका-टिप्पणी करने की बजाय’, अवसरवादी दलितों पर भड़की मायावती, कहा- सपा दलित लोगों को आगे करके तनाव पैदा कर रही

बता दें कि जीएसटी चोरी मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा चित्रकूट जेल में बंद है। राणा और उनके बेटे सहित 5 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इस मामले में राणा के समधी और पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी का नाम शामिल होने से जांच का दायरा बढ़ गया है। जिसके तहत पुलिस ने उसे नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया।