आशुतोष तिवारी, रीवा. जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जहां शादी का झांसा देकर युवक ने युवती की आबरू लूटी और उससे लाखों रुपये ऐंठ लिए. वहीं अब दूसरी युवती से शादी करने की भनक लगते ही प्रेमिका थाने पहुंची. हालांकि, पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि यह मामला समान थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने बताया कि सतना के बिरौली गांव निवासी शुभम बुनकर से उसका संपर्क 3 वर्ष पहले मोबाइल फोन के माध्यम से हुआ था. इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाए.

इसे भी पढ़ें- पति बना हैवान: रोटी बनाने वाले तवे से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, चौंका देगी वजह 

पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे कई तरह की समस्या बताते हुए 3 लाख रुपए ले लिए. अब वह दो दिन बाद किसी दूसरी लड़की के साथ शादी करने वाला है. इस मामले में एसपी विवेक सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयान लिए जा रहे हैं. जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- बेजुबान के साथ क्रूरता: युवक ने बकरे के पैर बांधकर बुरी तरह पीटा, Video वायरल 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H