राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्द ही नए बीजेपी अध्यक्ष का ऐलान होगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने नाम फाइनल कर लिया है। बताया जा रहा है कि चुनावी प्रक्रिया या औपचारिक ऐलान बाकी है।

एमपी में जनवरी महीने में बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान होना था, लेकिन अप्रैल का आधा महीना बीत चुका है और अब तक इस पर फैसला नहीं आया है। नए अध्यक्ष की देरी की वजह जिला अध्यक्षों के चुनाव को बताया गया था, लेकिन अब वो प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है।

कहां अटका प्रदेश अध्यक्ष का चयन

संगठन की गतिविधियां लगातार संचालित हो रही हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भी चयन प्रक्रिया नहीं हो सकी है। क्षेत्रीय और जातीय समीकरण बैठाना चुनौती, साथ ही वीडी शर्मा का विकल्प मिलना चुनौती रहा है।

ये भी पढ़ें: MP Bjp President: अप्रैल में ही बीजेपी को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, भोपाल से दिल्ली तक हलचल तेज

इसी महीने होगा ऐलान

बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने नाम लगभग फाइनल कर लिया है। बताया जा रहा है कि इसी महीने बीजेपी के नए अध्यक्ष का ऐलान होगा। महिला कोटे से अध्यक्ष बनाने के आसार नजर नहीं आ रहे है। बताया जा रहा है कि सामान्य वर्ग से ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है।

इन नामों की चर्चा जोरों पर

एमपी बीजेपी अध्यक्ष के लिए कई नामों पर चर्चा जोरों पर है। पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। बताया जा रहा है कि इन्हीं में से किसी एक पर पार्टी मुहर लगा सकती है। हालांकि अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: MP BJP का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन ? सिंधिया से मुलाकात के बाद नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- पार्टी काम देती रहे बस…

वीडी शर्मा को दोबारा मिलेगा मौका!

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी इस बार नाम को लेकर चौंका भी सकती है। वीडी शर्मा को फिर मौका मिल सकता है। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी प्रबल दावेदार हैं, बड़े नेता हैं, पार्टी उन्हें खाली बैठाना नहीं चाहती है। पूर्व मंत्री अरविंद भदौरिया संगठन के तौर पर महत्वपूर्ण पहचान रखते हैं। पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह भी रेस में शामिल है। हेमंत खंडेलवाल बीजेपी के वर्तमान कोषाध्यक्ष, वैश्व वर्ग से आते हैं।

ST-SC और महिला वर्ग से ये नाम आगे

एसटी वर्ग की बात करें तो गजेंद्र पटेल, सुरेंद्र सोलंकी, फग्गन सिंह कुलस्ते और एससी वर्ग से बीजेपी अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, संध्या राय, हरिशंकर खटीक के नाम की चर्चा चल रही है। महिला वर्ग से राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, बीजेपी विधायक अर्चना चिटनिस, सांसद लता वानखेड़े के नाम की चर्चा है, लेकिन एमपी में महिला बीजेपी अध्यक्ष बनने के आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहे है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H