नितिन नामदेव, रायपुर. दुर्ग जिले के जामुल में रुद्र महायज्ञ में नकली शंकराचार्य के आने का विरोध धर्मसंघ, पीठपरिषद आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी ने किया है. पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष झम्मन शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 21 से 27 अप्रैल तक दुर्ग में रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नकली शंकराचार्य अधोक्षजानंद को बुलाया जा रहा है. उन्हें गोवर्धन मठ पुरी जगतगुरु शंकराचार्य के रूप में प्रचारित कर आमंत्रित किया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते हैं.

झम्मन शास्त्री ने कहा, यह फर्जी मामला है. इसमें कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. आयोजक के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. वर्तमान में पुरी के प्रामाणिक शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज है. दुर्ग में पूरे मामले को लेकर हमने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दी है. आगे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी बात मुख्यमंत्री रखेंगे.

कवर्धा में आनंदवाहिनी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कवर्धा में भी धर्ममठ के आनंदवाहिनी और अदित्यवाहिनी के सदस्यों ने इस आयोजन पर आपत्ति जताई है और अधोक्षजानंद के छत्तीसगढ़ प्रवास पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने अधोक्षजानंद तीर्थ के ऊपर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.