बलांगीर : बलांगीर जिले में साइबर पुलिस ने अवैध ऑनलाइन सट्टा रैकेट के सरगना लक्षेश्वर मलिक को गिरफ्तार किया है।
सैंथला थाना क्षेत्र के पाइकासमारा गांव के इस निवासी ने बिना किसी आय के उचित स्रोत के आलीशान जीवन शैली का लाभ उठाकर सभी को चौंका दिया था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, वह ऑनलाइन जुआ खेलकर हर महीने 12 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर रहा था।
उसने स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाने का दावा किया। लेकिन पुलिस जांच में पता चला कि वह 50 से अधिक अवैध सट्टा प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपना काम चला रहा था। वह ऑनलाइन जुए के जरिए आसानी से पैसे कमाने का लालच देकर भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहा था।
कहा जा रहा है कि वह पिछले दो सालों से ऑनलाइन जुआ खेल रहा था। उसने अवैध रूप से कमाए गए पैसे से कई संपत्तियां और लग्जरी कारें खरीदी थीं।

पुलिस ने उसके कब्जे से 7 लाख रुपये नकद, कई आईफोन समेत 14 हाई-एंड स्मार्टफोन, लैपटॉप, पीओएस मशीन और महिंद्रा थार जैसी गाड़ियां जब्त की हैं। साइबर पुलिस ने उसके बैंक खातों में 25 लाख रुपये भी फ्रीज कर दिए.
- वो थे माउंटेन मैन मांझी, यहां पूरा गांव बन गया ब्रिज मैन, जुगाड़ू तकनीक से आदिवासियों ने बनाया देसी पुल
- Vidisha News: नपा कर्मचारी ने परिजनों समेत खुद को घर में किया कैद, अनहोनी की आशंका पर पहुंची पुलिस, बताई हैरान कर देने वाली वजह
- बाढ़ पर ‘बाबा’ की नजरः 17 जिलों में जल का जलजला, CM योगी की टीम-11 हुई एक्टिव, प्रभावित इलाकों का मुआयना कर इन जगहों पर मंत्री काटेंगे रात…
- तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, वोटर आईडी विवाद पर घमासान तेज
- सरपंच और उसकी दो पत्नियों की दबंगई! महिलाकर्मी के साथ की मारपीट, गंदी-गंदी गालियां भी दी, थाने पहुंचा मामला